India Current GK | India GK

General Knowledge and Current Affairs, Current GK

Parliament- Lok Sabha and Rajya Sabha

Parliament

Parliament is the supreme legislative body of India. The Indian Parliament comprises of the President and the two Houses-Lok Sabha (House of the People) and Rajya Sabha (Council of States). The President has the power to summon and prorogue either House of Parliament or to dissolve Lok Sabha.
The Constitution of India came into force on January 26, 1950. The first general elections under the new Constitution were held during the year 1951-52 and the first elected Parliament came into being in April, 1952, the Second Lok Sabha in April, 1957, the Third Lok Sabha in April, 1962, the Fourth Lok Sabha in March, 1967, the Fifth Lok Sabha in March, 1971, the Sixth Lok Sabha in March, 1977, the Seventh Lok Sabha in January, 1980, the Eighth Lok Sabha in December, 1984, the Ninth Lok Sabha in December, 1989, the Tenth Lok Sabha in June, 1991, the Eleventh Lok Sabha in May, 1996, the Twelfth Lok Sabha in March, 1998, Thirteenth Lok Sabha in October, 1999, Fourteenth Lok Sabha in May, 2004 and Fifteenth Lok Sabha in April, 2009.
Visit the Parliament of India Website (External website that opens in a new window)

Rajya Sabha

The origin of Rajya Sabha can be traced back to 1919, when in pursuance to the Government of India Act, 1919, a second chamber known as the Council of States was created. This Council of States, comprising of mostly nominated members was a deformed version of second chamber without reflecting true federal features. The Council continued to function till India became independent. The Rajya Sabha, its Hindi nomenclature was adopted in 23 August, 1954.
The Rajya Sabha is to consist of not more than 250 members - 238 members representing the States and Union Territories, and 12 members nominated by the President.
Rajya Sabha is a permanent body and is not subject to dissolution. However, one third of the members retire every second year, and are replaced by newly elected members. Each member is elected for a term of six years.
The Vice President of India is the ex-officio Chairman of Rajya Sabha. The House also elects a Deputy Chairman from among its members. Besides, there is also a panel of "Vice Chairmen" in the Rajya Sabha. The senior most Minister, who is a member of Rajya Sabha, is appointed by the Prime Minister as Leader of the House.
More information of Rajya Sabha (External website that opens in a new window)

Lok Sabha

Parliamentary institutions in India, with all their modern ramifications, owe their origin to India's British connections. Until 1853, there was no legislative body distinct from the Executive. The Charter Act of 1853, for the first time provided some sort of a legislature in the form of a 12 member Legislative Council. The Indian Independence Act, 1947 declared the Constituent Assembly of India to be a full sovereign body. Apart from being a Constitution drafting body, it also assumed full powers for the governance of the country. With the coming into force of the Constitution on 26 January, 1950, the Constituent Assembly functioned as the Provisional Parliament until the first Lok Sabha, then known as the House of People, and was constituted following General Elections in 1952. Lok Sabha, the Hindi nomenclature was adopted on 14 May, 1954.
The Lok Sabha is composed of representatives of people chosen by direct election on the basis of Universal Adult Suffrage. The Constitution provides that the maximum strength of the House be 552 members - 530 members to represent the States, 20 members to represent the Union Territories, and 2 members to be nominated by the President from the Anglo-Indian Community. At present, the strength of the House is 545 members.
The term of the Lok Sabha, unless dissolved, is five years from the date appointed for its first meeting. However, while a proclamation of emergency is in operation, this period may be extended by Parliament by law for a period not exceeding one year at a time and not extending in any case, beyond a period of six months after the proclamation has ceased to operate.
More information of Lok Sabha (External website that opens in a new window)

Difference between Lok Sabha and Rajya Sabha

  1. Members of Lok Sabha are directly elected by the eligible voters. Members of Rajya Sabha are elected by the elected members of State Legislative Assemblies in accordance with the system of proportional representation by means of single transferable vote.
  2. The normal life of every Lok Sabha is 5 years only while Rajya Sabha is a permanent body.
  3. Lok Sabha is the House to which the Council of Ministers is responsible under the Constitution. Money Bills can only be introduced in Lok Sabha. Also it is Lok Sabha, which grants the money for running the administration of the country.
  4. Rajya Sabha has special powers to declare that it is necessary and expedient in the national interest that Parliament may make laws with respect to a matter in the State List or to create by law one or more all-India services common to the Union and the States.

Functions and Powers

The cardinal functions of the Legislature include overseeing of administration, passing of budget, ventilation of public grievances, and discussing various subjects like development plans, international relations, and national policies. The Parliament can, under certain circumstances, assume legislative power with respect to a subject falling within the sphere, exclusively reserved for the states. The Parliament is also vested with powers to impeach the President, remove judges of Supreme and High Courts, the Chief Election Commissioner, and Comptroller and Auditor General in accordance with the procedure laid down in the Constitution. All legislation requires the consent of both Houses of Parliament. In the case of Money Bills, the will of the Lok Sabha prevails. The Parliament is also vested with the power to initiate amendments in the Constitution.

संसद

संसद भारत का सर्वोच्‍च विधायी निकाय है। भारतीय संसद में राष्‍ट्रपति तथा दो सदन-लोकसभा (लोगों का सदन) एवं राज्‍य सभा (राज्‍यों की परिषद) होते हैं। राष्‍ट्रपति के पास संसद के दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्‍थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की शक्ति है। भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को प्रवृत्‍त हुआ। नए संविधान के तहत प्रथम आम चुनाव वर्ष 1951-52 में आयोजित किए गए थे तथा प्रथम निर्वाचित संसद अप्रैल, 1952 में अस्तित्‍व में आई, दूसरी लो‍कसभा अप्रैल, 1957 में, तीसरी लोकसभा अप्रैल 1962 में, चौथी लोक सभा मार्च 1967 में, पांचवीं लोकसभा मार्च 1971 में, छठी लोकसभा मार्च 1977 में, सातवीं लोकसभा जनवरी 1980 में, आठवीं लोकसभा दिसम्‍बर 1984 में, नौंवी लोकसभा दिसम्‍बर 1989 में, दसवीं लोकसभा जून 1991 में, ग्‍यारहवी लोकसभा मई 1996 में, बारहवीं लोकसभा मार्च 1998 में, तेरहवीं लोकसभा अक्‍तूबर 1999 में, चौदहवीं लोकसभा मई 2004 में तथा पन्द्रहवीं लोकसभा अप्रैल 2009 में अस्तित्‍व में आई।

राज्‍य सभा

राज्‍य सभा की शुरूआत 1919 में देखी जा सकती है जब भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अनुसरण में एक द्वितीय सदन, का सृजन किया गया जिसका नाम राज्‍य परिषद था। यह राज्‍य परिषद, जिसमें अधिकांशत: नामजद सदस्‍य शामिल थे, सही संघीय विशिष्‍टताओं को प्रतिबिम्बित किए बिना दूसरे सदन का एक विरूपित रूपांतर था। इस परिषद ने भारत के स्‍वतंत्र होने तक कार्य करना जारी रखा। इसके हिन्‍दी नाम राज्‍यसभा को 23 अगस्‍त 1954 को अपनाया गया। राज्‍य सभा में अधिकाधिक 250 सदस्‍य होंगे – 238 सदस्‍य राज्‍यों तथा संघ राज्‍य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होंगे तथा 12 सदस्‍यों को राष्‍ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाएगा। राज्‍य सभा एक स्‍थायी निकाय है तथा इसे भंग नहीं किया जा सकता। तथापि, इसके एक तिहाई सदस्‍य प्रत्‍येक दूसरे वर्ष सेवानिवृत्‍त होते हैं तथा उन्‍हें नए निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा प्रतिस्‍थापित किया जाता है। प्रत्‍येक सदस्‍य को छ: वर्ष की अवधि के लिए निर्वाचित किया जाता है। भारत का उपराष्‍ट्रपति राज्‍य सभा का पदेन सभापति है। यह सदन अपने सदस्‍यों में से एक उप सभापति का चुनाव भी करता है। इसके अतिरिक्‍त, राज्‍य सभा में उप-सभापतियों का एक पैनल होता है। वरिष्‍ठतम मंत्री, जो राज्‍य सभा का सदस्‍य होता है, को प्रधानमंत्री द्वारा सदन के नेता के रूप में नियुक्‍त किया जाता है।

लोकसभा

अपनी समस्‍त आधुनिक प्रशाखाओं के साथ भारत में संसदीय संस्‍थाओं की उत्‍पत्ति भारत के ब्रिटिश संबंधों के कारण हुई। 1983 तक, कार्यपालिका से सुभिन्‍न कोई विधायी निकाय नहीं था। 1853 के शासनपत्र अधिनियम में पहली बार 12 सदस्‍यीय विधायी परिषद के रूप में एक प्रकार के विधानमंडल की व्‍यवस्‍था की। भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम, 1947 में भारत की संविधानी सभा को एक पूर्ण प्रभुसत्‍तात्‍मक निकाय घोषित किया गया। संविधान का मसौदा तैयार करने वाले निकाय के अतिरिक्‍त इसने देश के अभिशासन के लिए भी पूर्ण शक्तियां अभिगृहीत कर ली। 26 जनवरी 1950 को संविधान के प्रवृत्‍त होने पर संविधानी सभा ने प्रथम लोकसभा, जिसे तब लोगों का सदन कहा जाता था, के 1952 में आम चुनावों के बाद संघटित किए जाने तक अनंतिम संसद के रूप में कार्य किया। हिन्‍दी नाम लोकसभा को 14 मई 1954 को अपनाया गया। लोकसभा का संघटन सार्वभौम वयस्‍क मताधिक के आधार पर प्रत्‍यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों से किया जाता है। संविधान में व्‍यवस्‍था है कि सदन की अधिकतम सदस्‍य संख्‍या 552 होगी – 530 सदस्‍य राज्‍यों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, 20 सदस्‍य संघशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे तथा 2 सदस्‍यों को राष्‍ट्रपति द्वारा एंग्‍लो-इण्डियन समुदाय से नामित किया जाएगा। वर्तमान में सदन की सदस्‍य संख्‍या 545 है। लोकसभा का कार्य काल, यदि इसे भंग न किया जाए, इसकी प्रथम बैठक के लिए नियुक्‍त तिथि से पांच वर्ष है। तथापि, जब आपात उद्घोषणा प्रचालनरत हो, तो इस अवधि को संसद द्वारा कानून पारित करके एक समय में अधिकाधिक एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है तथा उद्घोषणा के अप्रचालनरत होने के पश्‍चात किसी भी मामले में यह अवधि छ: माह से अधिक नहीं होगी।

लोकसभा और राज्‍यसभा के बीच अंतर

  1. लोक सभा के सदस्‍यों को सीधे पात्र मतदाताओं द्वारा निर्वाचित किया जाता है। राज्‍य सभा के सदस्‍यों को एकल अंतरणीय मत के माध्‍यम से आनुपारित प्रतिनिधित्‍व की प्रणाली के अनुसार राज्‍य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा चुना जाता है।
  2. लोक सभा का सामान्‍य कार्यकाल केवल 5 वर्ष है जबकि राज्‍यसभा एक स्‍थायी निकाय है।
  3. लोक सभा वह सदन है जिसके प्रति मंत्रिपरिषद सं‍विधान के अंतर्गत उत्‍तरदायी है। धन विधेयक को केवल लोकसभा में पुन: स्‍थापित किया जा सकता है। साथ ही, यह लोक सभा है जो देश के प्रशासन का संचालन करने के लिए धन प्रदान करती है।
  4. राज्‍य सभा के पास यह घोषित करने के लिए विशेष शक्तियां है कि राष्‍ट्रीयहित में यह आवश्‍यक तथा समयोचित है कि संसद राज्‍य सूची में किसी मामले के संबंध में कानून बनाए अथवा कानून द्वारा एक या अधिक अखिल भारत सेवाओं का सृजन करे जो संघ तथा राज्‍यों के‍ लिए एक समान हो।

कार्य तथा शक्तियां

विधायिका के प्रमुख कार्यों में प्रशासन की देखरेख, बजट पारित करना, लोक शिकायतों की सुनवाई तथा विभिन्‍न विषयों यथा विकास योजनाओं, अंतर्राष्‍ट्रीय संबंध एवं राष्‍ट्रीय नीतियों पर चर्चा करना शामिल है। कतिपय परिस्थितियों में संसद अनन्‍य रूप से राज्‍यों के लिए आरक्षित इसकी परिधि के अंतर्गत आने वाले किसी विषय के संबंध में विधायी शक्ति को अभिग्रहीत कर सकती है। संसद में राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने, उच्‍चतम एवं उच्‍च न्‍यायालयों के न्‍यायाधीशों, मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त तथा नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को संविधान में निर्धारित प्रक्रिया विधि के अनुसार हटाने की शक्तियां भी विहित है। सभी विधानों के लिए संसद के दोनों सदनों की सहमति आवश्‍यक है। धन विधेयकों के मामले में, लोक सभा की इच्‍छा प्रवृत्‍त होगी। संविधान में संशोधन आरम्‍भ करने की शक्ति निहित है।

इस वेबसाइट  की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!
www.Indiacurrentgk.com  is useful for all Free Sample Papers, Solved Model Papers, Solved Question Papers, Bank Sample Papers, UPSC Sample Paper, B.Ed Solved Papers, General Awareness Solved Papers, Indian Competitive Exams, Railway Recruitment Board Exams Paper, SSC Sample Paper , CBSE Sample Paper , Employment News , Results etc  Published by Surendra Kumar Tetarwal for http://www.examgk.com/
You have just read an article that category General Knowledge / India GK / Politics / PSC / Social Study / Subjects by title Parliament- Lok Sabha and Rajya Sabha. You can bookmark this page with a URL https://currentgk1.blogspot.com/2011/09/parliament-lok-sabha-and-rajya-sabha.html. Thank you!
Published By: Surendra Tetarwal -

1 comments to "Parliament- Lok Sabha and Rajya Sabha"

  1. went through some of your post, well done, truly informative blog which will be quite useful for students and elders.

    ReplyDelete

Click Here For your Comment