India Current GK | India GK

General Knowledge and Current Affairs, Current GK

Economy Affairs of India 2010

1. सकल राष्ट्रीय बचत एवं निवेश की आकलन व्यवस्था पर किस समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को मार्च 2009 में प्रस्तुत की थी ?
उत्तर: रंगराजन समिति ने
2. जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर: बैंक दर
3. संगम योजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर: विकलांगों के कल्याण को सुनिश्चित करना
4. सेंसेक्स की व्याप्ति में आने वालों की वर्तमान संख्या क्या है ?
उत्तर: 30
5. विश्व व्यापार संगठन(WTO) के महानिदेशक पास्कल लामी किस देश के हैं ?
उत्तर: फ़्रांस के
6. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(NABARD) की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी थी ?
उत्तर: शिवारामन समिति की सिफारिश पर
7. 'कापार्ट' का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर: ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से
8. 'कपार्ट'(CAPART)का पूर्ण रूप क्या है ? इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर: Council for Advancement of People's Action and Rural Technology, मुख्यालय-नयी दिल्ली
9. वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिये उपभोक्ता कीमत सूचकांक(CPI) का आधार वर्ष क्या है ?
उत्तर: 1982
10. सूखा आंशकित क्षेत्र कार्यक्रम'(DPAP) की वित्त व्यवस्था केंद्र तथा तत्समबंधित राज्य द्वारा किस अनुपात में की जाती है ?
उत्तर: 75:25
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ..इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !
इस वेबसाइट  की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!
You have just read an article that category Economics / General Knowledge / Philosophy / Philosphy / PSC / State / Subjects by title Economy Affairs of India 2010. You can bookmark this page with a URL https://currentgk1.blogspot.com/2010/03/economy-affairs-of-india-2010.html. Thank you!
Published By: Surendra Tetarwal -

There are no comments for "Economy Affairs of India 2010"

Post a Comment

Click Here For your Comment