1. विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्यक शर्त क्या है ?
उत्तर: दस वर्ष तक भारत में निवास
2. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
उत्तर: भाग-3 में
3. 44 वें संविधान संशोधन द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्यता दी गयी है ?
उत्तर: संपत्ति के अधिकार को
4. किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्बेडकर द्वारा संविधान का ह्रदय और आत्मा कहा गया है ?
उत्तर: संवैधानिक उपचारों का अधिकार
5. संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर: लोक सभा का स्पीकर
6. प्रतिषेध और उत्प्रेषण अभिलेख किसके सन्दर्भ में जारी किये जा सकते हैं ?
उत्तर: न्यायिक प्राधिकारियों के सन्दर्भ में
7. जब कोई व्यक्ति किसी सार्वजानिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरुद्ध कौनसा रिट न्यायलय द्वारा जारी किया जायेगा ?
उत्तर: अधिकार पृच्छा
8. किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिये एक बार से अधिक दंड नहीं देने का उल्लेख किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
उत्तर: अनुच्छेद-20 में
9. संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर: 11 का
10. कहीं भी निवास करने की स्वतंत्रता पर किस राज्य में प्रतिबन्ध है ?
उत्तर: जम्मू-कश्मीर में (अनुच्छेद 370)
उत्तर: दस वर्ष तक भारत में निवास
2. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
उत्तर: भाग-3 में
3. 44 वें संविधान संशोधन द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्यता दी गयी है ?
उत्तर: संपत्ति के अधिकार को
4. किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्बेडकर द्वारा संविधान का ह्रदय और आत्मा कहा गया है ?
उत्तर: संवैधानिक उपचारों का अधिकार
5. संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर: लोक सभा का स्पीकर
6. प्रतिषेध और उत्प्रेषण अभिलेख किसके सन्दर्भ में जारी किये जा सकते हैं ?
उत्तर: न्यायिक प्राधिकारियों के सन्दर्भ में
7. जब कोई व्यक्ति किसी सार्वजानिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरुद्ध कौनसा रिट न्यायलय द्वारा जारी किया जायेगा ?
उत्तर: अधिकार पृच्छा
8. किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिये एक बार से अधिक दंड नहीं देने का उल्लेख किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
उत्तर: अनुच्छेद-20 में
9. संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर: 11 का
10. कहीं भी निवास करने की स्वतंत्रता पर किस राज्य में प्रतिबन्ध है ?
उत्तर: जम्मू-कश्मीर में (अनुच्छेद 370)
You have just read an article that category General Knowledge /
India GK /
Politics /
PSC /
Subjects
by title Indian Polity and Constitution. You can bookmark this page with a URL https://currentgk1.blogspot.com/2010/02/indian-polity-and-constitution.html. Thank you!
Published By:
Surendra Tetarwal -
There are no comments for "Indian Polity and Constitution"
Post a Comment
Click Here For your Comment