India Current GK | India GK

General Knowledge and Current Affairs, Current GK

करंट अफेयर्स दिसंबर 2009

Published by Surendra Tetarwal for www.currentgk.tk
1. भारत सरकार की योजना 'आशा' का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से
2. वर्ष 2008 में प्रकाश एवं मंदाकिनी आम्टे किस अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए थे ?
उत्तर: रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से
3. भारत सरकार ने 'जेंडर बजटिंग'
किस प्रयोजन से कार्यन्वित्त की है ?
उत्तर: यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी योजनाओं को महिला कल्याण के लिए बजट सपोर्ट मिले
4. भारत के राष्ट्रपति, जो राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारतरत्न से सम्मानित हुए -
उत्तर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा डॉ. जाकिर हुसैन
5. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
उत्तर: कैल्शियम की कमी के कारण
6. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?
उत्तर: वृक्को द्वारा
7. जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में आयोजित 'मिस वर्ल्ड' परतियोगिता में 'मिस वर्ल्ड 2008' किसे घोषित किया गया ?
उत्तर: सेन्या सुखिनोवा
8. 'बेस्ट ऑफ़ द बुकर प्राइज'-2009 हाल ही में किस लेखिका को दिया गया है ?
उत्तर: हिलेरी मांटेल को (वुल्फ हॉल के लिए)
9. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?
उत्तर: अमर्त्य सेन
10. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?
उत्तर: शहनाई वादन में
You have just read an article that category General Knowledge by title करंट अफेयर्स दिसंबर 2009. You can bookmark this page with a URL https://currentgk1.blogspot.com/2009/12/2009.html. Thank you!
Published By: Surendra Tetarwal -

There are no comments for "करंट अफेयर्स दिसंबर 2009"

Post a Comment

Click Here For your Comment